Motherson Sumi, एक लीडिंग Global Automotive Components बनाने वाली कंपनी है और इस कंपनी ने वर्ष 2000 में स्थापना के बाद से अब तक का एक लम्बा सफ़र तय किया है कंपनी के ग्रोथ ट्रैक को इंवेस्टर्स और उद्योग विशेषज्ञों ने अपने-अपने नजरिए से देखा है जिसके कारण Motherson Sumi Share Price History इन्वेस्टर्स के लिए रुचि का विषय बन गई है
Highlights
अपने इस आर्टिकल में हम आपको Motherson Sumi Share Price History के आरंभ से लेकर आज तक हर एक पहलू की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिसके अंदर कंपनी द्वारा किए गए भुगतान और प्राप्त हुए लाभांश की जानकारी भी शामिल होने वाली है एक साधारण सी घरेलू वेयरिंग बनाने वाली कंपनी से एक Global Automotive लेजेंड के रूप में सामने आने वाली Motherson Sumi, की जानकारी हम आपको उपलब्ध कराने वाले है
तो हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और Motherson Sumi Share Price History जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करे।
For More Information यहाँ क्लिक करे : Our Website link
Motherson Sumi Official Website Link : Click Here
Also Visit : Our IMDB Page
Motherson Sumi Share Price History
Motherson sumi systems limited (MSSL) एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो ऑटोमोटिव वायरिंग हर्नेस, शीशे और अन्य ऑटोमोटिव पार्ट्स का उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन करने में माहिर है कंपनी की स्थापना श्री विवेक चंद सहगल द्वारा की गयी थी और तब से यह कंपनी निरंतर अपने लक्ष्य की और बढ़ रही है
Motherson Sumi Share Price History में पिछले कुछ वर्षो में अच्छी बढोतरी देखी गयी है 2008 में कंपनी का शेयर प्राइस मार्किट में 30/- रूपये प्रति शेयर का था हालाँकि 2010 तक इस स्टॉक की कीमत 100/-रूपये प्रति शेयर पहुँच गयी और इसी के साथ कंपनी की ग्रोथ जारी रही और 2015 तक Motherson Sumi Share Price 400/- रूपये प्रति शेयर पहुँच गया।
2016 में, Motherson sumi systems limited ने 600 मिलियन डॉलर में फिनिश नामक PKC ग्रुप को ख़रीदा इस अधिग्रहण से कंपनी को अपने व्यापार को यूरोपीय बाज़ार में बढ़ाने और साथ ही अपनी केपेसिटी को इम्प्रूव करने का भी मौका मिला है।
Motherson Sumi Dividend History
BSE और NSE में लिस्टेड यह कंपनी, इसका यह एक रिकॉर्ड रहा है की यह अपने इन्वेस्टर्स को कभी निराश नहीं करती है यह लिस्ट जो हम आपको निचे उपलब्ध करा रहे है उसमे Motherson Sumi Dividend History के बारे में विस्तार से बताया गया है तो आइये जानते है –
जैसा की आप सभी जानते है की 2021 में कंपनी ने 1.50/- रूपये का dividend दिया था तथा उसके साथ 1.50/- रूपये का विशेष dividend भी अपने इन्वेस्टर्स को दिया था।
2020 में, भी कंपनी ने 0.50/- पर 1.00/- रूपये का विशेष dividend दिया था।
2019 में, कंपनी ने 0.65/- के dividend के साथ 1.00/- रूपये का विशेष dividend अपने ग्राहकों को दिया था।
2018 में, कंपनी ने 0.50/- के dividend के साथ 2.50/- रूपये का विशेष dividend दिया था।
2017 में, कंपनी ने 0.50/- के dividend के साथ 1.00/- रूपये का विशेष dividend अपने इन्वेस्टर्स को दिया था।
इस हिसाब से अनुमान लगाया जा सकता है की यह कंपनी अपने इन्वेस्टर्स को किस पैटर्न ने Dividend उपलब्ध करती है।
Motherson Sumi Split History
Motherson Sumi Share Price History के बारे में जानने से पहले आइये जानते हैं की शेयर का Split होना क्या है? जब किसी कंपनी के वर्तमान शेयर्स के नंबर को बढाया जाता है और उनके प्राइस यानि शेयर के मूल्य को घटाया जाता है तो यह प्रकिया Split होना कहलाती है और कोई भी शेयर इसी तरीके से Split किया जाता है
और जैसा की हमे रिसर्च करने के बाद पता चला है की (MSSL) ने अभी तक कोई भी ऐसा कदम नही उठाया है कंपनी ने अपने शेयर होल्डर वैल्यू और अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए Acquisition और Mergers जैसे strategic कदम उठाये है इस कंपनी का मानना है की बेवजह का dividend देकर अपने ग्रोथ रेट को बढाकर अपने इन्वेस्टर्स को एक अच्छा मुनाफा बनाकर दिया जाये।
Motherson Sumi Last 10 Years Return
अगर हम (MSSL) के इतिहास पर नज़र डाले तो हमे पता चलता है की इस कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को पिछले 10 सालो में अच्छे रिटर्न्स बनाकर दिए है अप्रैल 2012 से लेकर मार्च 2022 तक के बिच का जो समय अंतराल रहा है उसमे Motherson Sumi Share Price ने लगभग 215% की दर से बढ़त हासिल की है जो देखा जाये तो Nifty 50 और BSE Sensex जैसे शेयर बाज़ार के मापदंडो से कही ज्यादा है
पिछले दशक में अगर हम गोर करे तो MSSL ने अपने financial performance को सामने लाकर सबको हैरान कर दिया है जिसके अंदर आसानी से देखा जा सकता है की इनकी revenue और net-profit ने CAGR के साथ 17% और 25% की ग्रोथ दर्ज की है और साथ-ही-साथ MSSL ने अपने R&D में भी काफी समय इन्वेस्ट किया है जिससे वह आने वाले समय में Automotive industry में Technological बदलाव के साथ आगे बढ़ सके। और इससे पता चलता है है की कंपनी कितनी मज़बूत है
Motherson Sumi Split Record Date
जैसा की हमने आपको उपर के पॉइंट Motherson Sumi Split History में बताया है की इस कंपनी (MSSL) ने कभी अपने शेयर split किया ही नही है तो इसी वजह से इसकी कोई Split Record Date उपलब्ध ही नही है।
यह भी पढ़े : Motherson Sumi Share Price Prediction
Disclaimer
यह आर्टिकल सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और Motherson Sumi Share Price History के विषय में किसी एक्स्पर्ट की हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।