आज हम बात करने वाले है एक कंपनी के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जी हां हम बात कर रहे है SBI Bank Share Price Target के बारे में।
Highlights
State Bank of India (SBI) भारत का एक मल्टीनेशनल Bank है जो पब्लिक सेक्टर में काम करता है SBI Bank जोकि 32 देशो में 22,000 से अधिक शाखाओ, और 62,000 से अधिक ATM तथा 230 बाहरी कार्यालयों के साथ एक मज़बूत नेटवर्क बनाये हुए है SBI Bank अपनी ग्राहक सेवा और पब्लिक में अपनी गुड विल के लिए पुरुस्कार भी जीते है जब bank of Kalkutta की स्थापना की थी SBI Bank का इतिहास उससे भी पुराना है और तब से आज तक SBI Bank ने वृधि की है।
इस आर्टिकल में हम आपसे साझा करने वाले है SBI Bank Share Price Target से जुडी कुछ जानकारी और आपको बताने वाले है कि 2025, 2027, 2028 और 2030 में SBI Bank Share Price Target क्या रहने वाला है तो हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और उससे जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करे।
State Bank of India (SBI) Profile
Company | State Bank of India |
Industry | Banking |
Incorporated | 1 July 1995 |
Listed In | NSE & BSE |
Website | Click here |
Our Website Link | Click here |
Click here to see Current Share Price | LIVE SHARE PRICE |
SBI Bank Share Price Target
SBI Bank Information
State Bank of India भारत का मल्टीनेशनल Bank है जो पब्लिक सेक्टर में काम करता है इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र , india में स्थापित है यह भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है जो अपने ग्राहकों को Assets, Deposits, Profits, Branches आदि की सेवाए उपलब्ध कराती है
State Bank of India का इतिहास 1806 के आस-पास का बताया जाता है जब कभी Bank of Culcutta की स्थापना की गयी थी State Bank of India नेटवर्क की बात करे तो तो State Bank of India के पास लगभग 32 देशो में फैली 22,000 से अधिक शाखाओ, 62,000 से अधिक ATM तथा 233 विदेश में स्थित अपने कार्यलयो के साथ एक बहुत ही मज़बूत बैंक नेटवर्क का संचालन करता है State Bank of India अपने ग्राहकों को अनेकों प्रकार की उच्चतम सेवाए प्रदान करने के लिए अनेकों पुरूस्कार भी जीत चूका है
State Bank of India अपने ग्राहकों को कॉर्पोरेट बैंकिंग, कृषि बैंकिंग, अंतराष्ट्रीय बैंकिंग, और बैंक की व्यक्तिगत बैंकिंग जैसी सेवाओ की एक विस्तृत श्रंखला उपलब्ध करती है तथा State Bank of India अपनी ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता और अपने लम्बे इतिहास के साथ बैंकिंग सेक्टर में एक विश्वसनीय और सम्मानित बैंको में से एक है
SBI Share Price Target Table
हमने अपने कुछ शेयर बाज़ार के साथियों के साथ मिलकर शेयर्स का गहन अध्ययन करने के बाद कुछ परिणाम हासिल किये है जिससे पता चलने वाला है की आने वाले समय में SBI Bank Share Price Target कैसा रहने वाला है। जो हम आपके साथ साझा करेंगे जो हमने निचे उपलब्ध कराए है।
Year | SBI Bank Share Price Target |
2025 | 707.5/- |
2027 | 919.75/- |
2028 | 1287.65/- |
2030 | 2317.77/- |
SBI Bank Share Price Target 2025-2027
State Bank of India का जो शेयर प्राइस पिछले कुछ महीनो में बढ़ा है उसके फलस्वरूप काफी सारे बड़े इन्वेस्टर्स को इस शेयर में इन्वेस्ट करने और होल्ड करने के विषय में बातचीत करते सुना गया है और यह बात तो सब जानते है की मार्किट की आधी खबर जूठी और आधी सच्ची होती है
लेकिन हम अपने एनालिस के परिणामो पर विश्वास करते है और आप भी यह देख सकते है की State Bank share price के अंदर पिछले एक महीने में लगभग 10.01% तथा पिछले एक साल में 13.14% की बढ़त देखने को मिली है।State Bank of India के Dividend की विषय में अगर बात करे तो कह सकते है की कंपनी आपको Dividend देती है परन्तु ना के बराबर जो की सिर्फ 1.26% (वर्तमान में) है
बीते वर्ष में 13.14% का मुनाफा दर्ज करने के बाद आज State Bank share price की Total traded value 1,008 करोड़ दर्ज की गयी है तथा इन सब पॉइंट्स पर नज़र डालकर हमारी टीम ने एनालिस करके जो रिजल्ट प्राप्त किये है उसके आधार पर SBI Bank Share Price Target 2025 के लिए हमारी टीम ने 707.5/- रूपये का अनुमानित मूल्य निर्धारित किया है
और वहीँ नज़र डाले SBI Bank Share Price Target 2026 के परिणामो पर तो उसके अनुसार हमारी टीम ने SBI Bank Share Price Target 2026 के लिए 919.75/- का अनुमानित मूल्य निर्धारित किया गया है इन रिजल्ट्स के बिनाह पर आप SBI Bank Share Price Target 2025 और 2026 के SBI Bank Share Price Target का अनुमान लगा सकते है।
Also read : MFL Share Price Prediction
SBI Bank Share Price Target 2028-2030
जैसा की अब हम बात करने वाले है SBI Bank Share Price Target long-term के लिए कैसा रहने वाला है तो इस शेयर को हमे long-term के हिसाब से परखना होगा तो आइये, जैसा की आप सब जानते है की SBI Bank Share का वर्तमान मार्किट कैप 5,04,018/- करोड़ रूपये है
और यह इतना ऐसे ही नही पहुंचा है जैसा की आप सब इसके 5yr चार्ट में देख सकते है की 70% जो Green bars है वो आपको 18 मई 2020 से लेकर 22 नवम्बर 2022 के बिच के समय में देखने को मिलती है इसका मतलब यह है की इसकी लगभग 40% ग्रोथ इसी समय के दोरान हुई है SBI Bank Share Price ने पिछले 5 सालो में तक़रीबन 130.70% की बढती हुई ग्रोथ के साथ अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा मुनाफा बना कर दिया है
और अगर नज़र डाली जाये इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न्स पर तो देखने को मिलता है की इसने अपने 57.49% शेयर्स Promoters, 13.05 Mutual Funds, 9.21% Retail and Others और 9.89% शेयर्स Foreign Institutions के पास होल्ड पर है इन सब पॉइंट्स को नज़र में रखकर हमारी टीम ने long-term के लिए जो रिजल्ट निकाले है उसको आधार बनाते हुए हमारी टीम ने SBI Bank Share Price Target 2028 लिए 1287.65/- रूपये का अनुमानित मूल्य निर्धारित किया है
और वही बात की जाये SBI Bank Share Price Target 2030 की तो उसके लिए हमारी टीम ने 2317.77/- रूपये का अनुमानित मूल्य निर्धारित किया है।
SBI Bank Financial Analysis
SBI Bank (Revenue)
SBI Bank (Profit)
SBI Bank (Net-Worth)
SBI Bank Share 52 Week Low-High
SBI Bank Share Price Target का 52 week high 629.55/- रूपये और 52 week low 430.70/- रूपये रहा हैं इसके विषय में बाकि की जानकारी आप Google Finance पर देख सकते है।
Also read : Alstone Textile Share Price Prediction
SBI Bank Share 5yr Chart
SBI Bank से जुड़े कुछ F.A.Q.
SBI Bank के CEO कौन है ?
Mr. Dinesh Kumar Khara जी State Bank of India के वर्तमान CEO है जोकि Mr. Rajnish Kumar (SBI के चेयरमैन) के बाद इस पद पर नियुक्त किये गये है इन्होने अपने कार्यभार को 7 Oct 2020 को संभाला था।
SBI Bank का मुख्यालय कहाँ है ?
वैसे तो State Bank of India का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थापित किया गया था लेकिन यह भारत का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय बैंक होने के कारण अनेकों देशो में इसके Head Office वर्तमान में मोजूद है तथा इसका नेटवर्क पुरे के साथ-साथ अनेकों देशो में फैला हुआ है।
SBI Bank Share Holding Pattern
SBI Bank share fundamentals
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको को मेरा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल की मदद से SBI Bank Share Price Target भविष्य में कैसा रहने वाला है आपको अंदाज़ा हो गया होगा की आखिर किस तरह से यह शेयर आपको मुनाफा देने वाला है Read more STOCKseKHELO.COM
Disclaimer
यह आर्टिकल सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।