TCS share price prediction – 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

आज हम बात करने वाले है एक कंपनी के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जी हां हम बात कर रहे है TCS share price prediction के बारे में ।

Tata Consultancy Services (TCS) दुनिया की IT कंपनी और परामर्श देने वाली फर्मो में प्रथम दर्जे की कंपनी में आती है TCS का पिछले पांच दशको का इतिहास रहा है की उसने खुद को अपनी श्रेणी के उद्योगो में एक लीडिंग कंपनी के रूप में सामने रखा है जिसके फलस्वरूप अनेक क्षेत्रो में भी कंपनी ने नाम कमाया है इस आर्टिकल में हम (TCS) के 5yr chart, Revenue, Profit, Net-worth की जांच करके TCS share price prediction का विश्लेषण करेंगे। इसके अतिरिक्त हम आपको अपनी टीम के द्वारा किये गये एनालेसिस के रिजल्ट आपके साथ साझा करेंगे

इस आर्टिकल में हम आपसे साझा करने वाले है TCS share price prediction से जुडी कुछ जानकारी और आपको बताने वाले है कि 2024, 2025, 2030, 2035 और 2040  में क्या रहने वाला है तो हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और उससे जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करे।

Tata Consultancy Service (TCS) Company Profile

CompanyTCS limited
IndustryIT and Consulting
Incorporated1 April 1968
Listed InNSE & BSE
WebsiteClick  here
Our Website LinkClick  here
Click here to see Current Share PriceLIVE  SHARE  PRICE 

TCS Company Information

Tata Consultancy Services (TCS) एक भारतीय एक भारतीय मल्टीनेशनल IT Services  और Consulting कंपनी हैं जो की दुनिया भर में अपनी सर्विस उपलब्ध कराती है (TCS) कंपनी की पेरेंट्स कंपनी टाटा ग्रुप है जोकि सिर्फ भारत ही नही दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में टॉप 10 में आती है 

(TCS) कंपनी की स्थापना 1968 में Mr. Faquir Chand Kohli और J. R. D. TATA जी द्वारा की गयी थी इसका मुख्यालय मुंबई, भारत  में है और (TCS) की लगभग 46 देशो के अंदर वर्तमान में मोजूद है और इसके अंदर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 480,000 से भी जादा है और यह आँकडा दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है  

(TCS) को Revenue और Market Capitalization के हिसाब से देखा जाये तो भारत की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी भी है (TCS) बैंकिंग, बीमा, टूर और ट्रेवल, फाइनेंसियल सर्विस के साथ-साथ IT सेवा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है और इस कंपनी की सर्विसेज बाकि कंपनियों से इतनी बेहतर है की उनको उसके लिए (TCS) को काफी सरे अवार्ड में मिल चुके तो हम यह बोल सकते है की (TCS) एक अवार्ड विनिंग कंपनी है 

TCS share price prediction table

हमने अपने कुछ शेयर बाज़ार के साथियों के साथ मिलकर शेयर्स का गहन अध्ययन करने के बाद कुछ परिणाम हासिल किये है जिससे पता चलने वाला है की आने वाले समय में TCS share price prediction कैसा रहने वाला है। जो हम आपके साथ साझा करेंगे जो हमने निचे उपलब्ध कराए है।

Year  TCS share price prediction
20243478.35/-
20253756.62/-
20304207.41/-
20354712.29/-
20405419.13/-

 

TCS share price prediction 2024-2025

TCS कंपनी अपनी विविधताओं के लिए जानी जाती है क्योंकि इस एक कंपनी में लोगो को अनेकों सुविधाएं मिल जाती है  इनको एक ही छत के नीचे काफी सारी सर्विसेज मिल जाती है उदहारण के रूप में बैंकिंग, बीमा, स्वास्थ्य सेवा, टूर और ट्रेवल जैसी सुविधाए उप्लब्ध है TCS Tata Group की कंपनी है और इसी वजह से यह कंपनी अक्सर न्यूज़ में बनी रहती है जिसके कारण यह कंपनी लोगो के लिए नई नहीं है

और बात की जाये TCS की ग्रोथ की तो यह कंपनी सालो से अपने Revenue और Profit में वृद्धि करनी हुई नज़र आ रही है FY 21 में TCS ने 22.17/- बिलियन डॉलर का Revenue बनाया है। और बाज़ार के लोगो का कहना है की यह पिछले साल से 4.6% से बढ़ा है और वहीँ कंपनी का Net-Profit 5.64/- बिलियन डॉलर दर्ज किया गया था जो पिछले सालो इ तुलना में 0.2% ज्यादा है अगर हम सिर्फ इस तरह के पॉइंट्स पर नजर डाले तो कंपनी मुनाफे में दिख रही है

और इन पॉइंट्स को ध्यान में रखकर हमारी टीम ने जो एनालेसिस किया है उसमे TCS share price prediction 2024 के लिए 3478.35/- रूपये का टारगेट अनुमानित किया गया है और वही बात की जाये TCS share price prediction 2025 की तो यह हमारी टीम के एनालेसिस के आधार पर 3756.62/- रूपये अनुमानित किया गया है।

TCS share price prediction

TCS share price prediction 2030-2035

TCS दुनिया की Most Valuable कोम्पोनियो की लिस्ट में से एक है और ख़ुशी की बात तो यह है की यह अपने भारत की ही कंपनी है और यह कंपनी 2023 के शुरुआत तक Market Capitalization 190/- बिलियन डॉलर से अधिक प्राप्त कर लिया था और TCS वर्तमान में भी अपने user base का विस्तार और उसको मज़बूत करने में लगी हुई है जबकि एशिया, उत्तरी अमेरिका, युरोप जैसे बड़े मार्किट में मज़बूत स्थिति बनाये हुए है

TCS अपने अच्छे भविष्य के लिए AI, Cloud Computing जैसे भविष्य में झांकती हुई चीजों में फोकस कर रही है। जिससे इस कंपनी आने वाला कल अपने ग्राहकों और दुनिया को कुछ नया दिखा सके और उन्हें नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध करा सके। कुल मिलाकर TCS ने बीते कुछ सालो में बहुत अच्छे परिणाम लाकर दिखाए है और वही TCS share price भी जोरो-शोरो से उपर चढ़ा है।

और अपने इन्वेस्टर्स को अच्छे रिटर्न्स लाकर दिए है इन सब पोइट्स को नज़र में रख कर हमारी टीम ने जो TCS share price prediction का एनालेसिस किया है उसके आधार पर TCS share price prediction 2030 के लिए हमारी टीम ने 4207.41/- रूपये अनुमानित किया है और इसको बढ़ता हुए देखने की लिए अपनी वाच लिस्ट भी शामिल किया है और वही बात की जाये TCS share price prediction 2035 की तो उसके लिए अनुमानित प्राइस 4712.29/- रूपये आँका गया है ।

 

TCS share price prediction

TCS share price prediction 2040

TCS के financial ratio के अनुसार अप्रैल 2023 तक TCS का debt-to-equity अनुपात 0.01 मालूम किया गया है जिससे यह पता चलता है की कंपनी के उपर कुछ खास बड़े अमाउंट का कर्ज नही है और TCS अपनी Equity का ज्यादातर हिस्सा कंपनी के होने वाले Oprations में लगा रही है fy21 में Tata Consultancy Services (TCS) ने 5.54/-बिलियन डॉलर का ग्राफ देखा गया है जो की पीछे सालो से के हिसाब से देखा जाये तो 0.2% से बढ़ा है

और वही बात की जाये TCS के (P/B) Ratio की तो यह फिलहाल के समय में लगभग 10.35 है और अपेक्षा के अनुसार ज्यादा है और जो हमे दिखता है की TCS का Stock फिलहाल के समय में अपनी प्रीमियम वैल्यू पर trade कर रहा है जो TCS की विकास की संभावनाओ और लोगो में इसक प्रति विशवास को मज़बूत करता है इन सब पॉइंट्स को आधार बनाते हुए हमारी टीम ने ऐनालाइस कर यह रिजल्ट प्राप्त किये है

की TCS share price prediction 2040 के सटीक परिणाम जानने के लिए अभी समय लगेगा TCS share price prediction 2040 के लिए अनुमानित प्राइस 5419.13/- रूपये आँका गया है।

TCS Financial Analysis

TCS (Revenue)

TCS share price prediction

TCS (Profit)

TCS share price prediction

TCS (Net-Worth)

TCS share price prediction

TCS share 52 Week Low-High

TCS share price prediction का 52 week high 3,759.45/- रूपये और 52 week low 2868.01/- रूपये रहा हैं।

TCS share price prediction

TCS 5yr Chart

TCS share price prediction

TCS से जुड़े कुछ F.A.Q.

TCS लिमिटेड के मालिक और CEO कौन है ?

TCS कंपनी टाटा ग्रुप की ही एक चाइल्ड कंपनी है और इसके कंपनी के मालिक टाटा ग्रुप है जो की श्री रतन टाटा जी है वैसे तो इस कंपनी में बहुत से काबिल और होनहार CEO आये है परन्तु इसके वर्तमान CEO श्री राजेश गोपीनाथन जी हैं जो की इस कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने में सक्षम है। 

TCS कंपनी का मुख्यालय कहाँ है ?

Tata Consultancy Services (TCS) एक भारतीय मल्टीनेशनल IT Services  और Consulting कंपनी हैं और इसका मुख्यालय Mumbai, India में स्तिथ है। 

TCS share holding pattern 

TCS share price prediction

TCS share fundamentals

TCS share price prediction

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको को मेरा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल की मदद से TCS share price prediction भविष्य में कैसा रहने वाला है आपको अंदाज़ा हो गया होगा की आखिर किस तरह से यह शेयर आपको मुनाफा देने वाला है Read more STOCKseKHELO.COM

Disclaimer

यह आर्टिकल सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page