आज हम बात करने वाले है एक कंपनी के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जी हां हम बात कर रहे है Vardhman textiles share price target के बारे में ।
Highlights
वर्धमान टेक्सटाइल्स एक लीडिंग टेक्सटाइल निर्माता है जो भारत में धागों, कपड़ों, सिलाई धागों और अन्य टेक्सटाइल उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। यह कंपनी 50 से अधिक वर्षों से संचालन में है और भारतीय टेक्सटाइल उद्योग में एक विश्वसनीय और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में स्थापित हो गई है।
इस आर्टिकल में हम आपसे साझा करने वाले है Vardhman textiles share price target से जुडी कुछ जानकारी और आपको बताने वाले है कि 2023, 2024, 2025,2026, और 2030 में क्या रहने वाला है तो हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और उससे जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करे।
Vardhman textile share price company profile
Company | Alstone textile Limited |
Industry | Textile Company |
Incorporated | 08 October 1973 |
Listed In | NSE & BSE |
Website | Click Here |
Our Website Link | Click Here |
Click here to see Current Share Price | LIVE SHARE PRICE |
Vardhman textile company information
Vardhman Textiles एक प्रमुख भारतीय टेक्सटाइल कंपनी है, जो की एक वाइड रेंज के टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के उत्पादन और वितरण में शामिल है यह कंपनी देश-विदेश दोनों में एक अच्छी पोजीशन पकड़ कर बेठी है और बाज़ार में यह अपने प्रोडक्ट-क्वालिटी और अपनी ग्राहक सेवा के लिए जानी जाती है Vardhman textile वाइड रेंज के प्रोडक्ट ऑफर करती है जिसमे कॉटन और ब्लेंडेड यार्न्स, फैब्रिक, सेविंग थ्रेड्स, और टेक्निकल टेक्सटाइल शामिल है कंपनी के पास state-of-the-art उत्पादन फैसिलिटी उपलब्ध है
और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग वर्ल्ड-क्लास प्रोडक्ट्स प्रोडूस करने के लिये किया जाता है इसके अलावा, कंपनी के पास एक स्ट्रोंग distribution network भी है जिससे वो देश भर और दुनिया भर के कस्टमर्स तक पहुँच सकती है
इसके लिए, Vardhman textiles share price target की समझ और संबंध भारत के टेक्सटाइल बिजनेस तथा समाज के साथ अच्छे रहे हैं।
इसलिए, यदि आप उत्पादन और सेवाओं में Vardhman textiles share price target को विश्वसनीयता और स्वीकृति देते हैं, तो आप इस Vardhman textiles share खरीद सकते हैं। और Vardhma textiles share price target को साथ अपना पोर्टफोलियो प्रॉफिट में ला सकते है
Vardhman textile share price target table
हमने अपने कुछ शेयर बाज़ार के साथियों के साथ मिलकर शेयर्स का गहन अध्ययन करने के बाद कुछ परिणाम हासिल किये है जिससे पता चलने वाला है की आने वाले समय में Vardhman textiles share price target कैसा रहने वाला है। जो हम आपके साथ साझा करेंगे जो हमने निचे उपलब्ध कराए है।
Year | Vardman textiles share price target |
2023 | 344.3/- |
2024 | 358/- |
2025 | 429.6/- |
2026 | 536.25/- |
2030 | 750.4/- |
Vardhman textile share price target 2023-2024
Vardhman textile के फिनेंशियल परफॉरमेंस के हिसाब से, कंपनी ने पिछले कुछ सालो में मजबूत रेवेनुए ग्रोथ दिखाई है उनके लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कंसोलिडेटेड रेवेनुए 8,523 रूपये (करीब USD 1.1 billion) रिपोर्ट किया है, जो पिछले साल से 15.2% की ग्रोथ है कंपनी के प्रॉफिट आफ्टर टेक्स में भी 63.7% की सलाना ग्रोथ देखी गयी है जो 671 करोड़ है जिस तरह से Vardhman textiles share price target ने ग्रोथ करके दिखाई है उससे यही अनुमान लगाया जा सकता है की भविष्य में भी यह इसी तरह से ग्रोथ करके दिखने वाली है
और शेयर बाज़ार का सिम्पल सा लाजिक है अगर कंपनी ग्रोथ कर रही है तो कंपनी का शेयर भी ग्रो होगा और बात की जाये Vardhman textiles share price target की तो वो हमारी टीम के विश्लेषण के हिसाब 2023 के अंत तक 344.3/-रूपये तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है और वही बात की जाये 2024 के Vardhman textiles share price target की तो उसका अनुमान हमने 358/- रूपये का लगाया है ।
Vardhman textile share price target 2025-2026
फाइनेंसियल परफॉरमेंस के अलावा, Vardhman textiles अपनी उत्पादन क्षमता और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी बढ़ाने में इन्वेस्ट कर रहा है फाइनेंसियल इयर 2021 में कंपनी ने राजस्थान में एक नया स्पिनिंग प्लांट, जिसकी क्षमता 100,000 spindles है स्थापित किया है जिससे उनकी टोटल spinning क्षमता 1.1 million spindles तक पहुँच गयी है कंपनी हाई-वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट जैसे की dyed yarns और फैब्रिक पर फोकस करके अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी बढ़ा रही है और उसी के साथ अपने निवेशको का पैसा भी बड़ा कर दे रही है
इन सब पॉइंटस पर ध्यान देते हुए कोई भी शेयर मार्किट का अच्छा एनालिसिस करने वाला यह अनुमान लगा सकता है की कंपनी आने वाले सालो में ग्रोथ करेगी या नही और इन सब पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ने Vardhman textiles share price target 2025 के लिए 429.6/- रूपये आँका है और 2026 Vardhman textiles share price target के लिए 536.25/- रूपये अनुमानित किया है, और उनका यह मानना है की उस समय तक यह टारगेट पार हो जायेगा।
Vardhman textile share price target 2030
वर्तमान समय में Vardhman textiles स्थिर गति से बढ़ रहा है और प्रदर्शन का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, किसी भी अन्य कंपनी की तरह, यह विभिन्न जोखिमों और अनिश्चितताओं के अधीन है, जैसे कि वैश्विक आर्थिक वातावरण में बदलाव, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, और सरकारी नीतियों में बदलाव, आदि।
कुल मिलाकर, Vardhman textiles एक अच्छी तरह से स्थापित और प्रतिष्ठित कंपनी है जो कपड़ा उद्योग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सतत विकास और नवाचार पर अपने ध्यान के साथ, कंपनी भारत और विदेशों में कपड़ा बाजार में अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। तो अगर आप लांग-टर्म के लिए किसी शेयर की तलाश में हो तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योकि शेयर मार्किट के दिगज़ खिलाडियों रुझान भी लांग-टर्म के इस शेयर की और हुआ है इससे हम अनुमान लगा सकते है Vardhman textiles share price target 2030 तक 750/- का टारगेट तोड़कर आगे जाने वाला है
Vardhman textiles financial analysis
Vardhman textiles (Revenue)
Vardhman textiles (Profit)
Vardhman textiles (Net-worth)
Vardhman textiles 52 Week Low-High
Vardhman textiles 5yr chart
Vardhman textiles से जुड़े कुछ F.A.Q.
Vardhman textiles के मालिक कौन है ?
Vardhman textile एक भारतीय मल्टीनेशनल textiles कंपनी है और इसके 100% मालिक Shri Paul Oswal जी है।
Vardhman textiles का मुख्यालय कहाँ है ?
Vardhman textiles share कंपनी ने अपना व्यापार कई राज्यों और देशो में स्थापित किया है लकिन इसका मुख्यालय Chandigarh Road, Ludhiana, Punjab-141010, India में स्थापित किया है ।
Vardhman textiles share holding pattern
Vardhman textiles fundamentals
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको को मेरा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल की मदद से Vardhman textiles share price target भविष्य में कैसा रहने वाला है आपको अंदाज़ा हो गया होगा की आखिर किस तरह से यह शेयर आपको मुनाफा देने वाला है Read more STOCKseKHELO.COM
Disclaimer
यह आर्टिकल सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।