VI share price target – 2024, 2025, 2030, 2035, 2040

आज हम बात करने वाले है एक कंपनी के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जी हां हम बात कर रहे है VI share price target के बारे में ।

Vodafone और idea दोनों भारतीय टेलिकॉम कंपनी है जो भारत सिर्फ भारत के लोगो को मोबाईल कालिंग और इन्टरनेट की सेवाए उपलब्ध कराती है जो भारत की ही दो अलग-अलग कंपनिया है लेकिन 2018 के बाद से ऐसा नही है क्योकि 31 अगस्त 2018 में इन दोनों को कंपनियों के नुक्सान को देखकर इन दोनों कंपनियों को मर्ज कर दिया गया जिससे दोनों कंपनियों के Profit और Revenue में बढ़ोतरी दर्ज गई है और तब से इस कंपनी को Vi ltd. के नाम से जाना जाता है और हम इस आर्टिकल में आज VI share price target के बारे में बात करने वाले है 

इस आर्टिकल में हम आपसे साझा करने वाले है VI share price target से जुडी कुछ जानकारी और आपको बताने वाले है कि 2023, 2024, 2025,2026, और 2030 में क्या रहने वाला है तो हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े और उससे जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करे।

Vi share price company profile

CompanyVodafone Idea share price target
IndustryTelecom Company
Incorporated31-Aug-2018
Listed InNSE & BSE
WebsiteClick Here
Our Website LinkClick Here
Click here to see Current Share PriceLIVE SHARE PRICE 

 

Vi share price company information

31 अगत 2018 से पहले तक Vodafone और idea के नाम से जानी जाने आज Vi ltd के नाम से जानी जाती है और आज वर्तमान में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी और दुनिया की 9वी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है और इस कंपनी की Ownersheep किसी एक बन्दे के हाथ में नही है

VI share price target के Ownersheep कुछ इस तरह से अलग-अलग भागो में बांटी हुई है जो क्रमशः दी गयी है Government of India (32.09%) Vodafone (31.27%) Aditya Birla Group (17.49%) Private Equity (15.97%) American Tower Corporation(3.18%)। जैसा की आपने उपर देखा कंपनी की (32.09%) Equity Government of India के पास है जिससे इसको काफी फायदा होने वाला है और (31.27%) Equity Vodafone कंपनी के पास है जो की इन दोनों मर्ज कंपनियों में से एक है और वही जो दूसरी कंपनी है।

Idea जिसकी पैरेंट कंपनी Aditya Birla Group है उसके पास Vi लिमिटेड के (17.49%) स्टेक्स है इस कंपनी में कुछ बाहरी इन्वेस्टर्स भी मोजूद है अमेरिका की एक कंपनी जो American Tower Corporation के नाम से जानी जाती है उसका इस कंपनी में (3.18%) की भागेदारी है और बांकी बचे (15.97%) Private Equity में उपलब्ध कराए गये है।

Vi share price target table

हमने अपने कुछ शेयर बाज़ार के साथियों के साथ मिलकर शेयर्स का गहन अध्ययन करने के बाद कुछ परिणाम हासिल किये है जिससे पता चलने वाला है की आने वाले समय में VI share price target कैसा रहने वाला है। जो हम आपके साथ साझा करेंगे जो हमने निचे उपलब्ध कराए है।

YearVI share price target
20247.32/-
20258.78/-
203012.70/-
203519.10/-
204038.21/-

 

Vi share price target 2024-2025

पिछले कुछ सालो में देखे तो AGR (AGR is a fee-sharing mechanism) की पेमेंट्स को लेकर बाकि टेलिकॉम सेक्टर से जुडी कंपनियों के साथ-साथ Vodafone और idea की मर्ज कंपनी Vi भी के व्यापार को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन गवर्मेंट इन दिनों विदेशी कंपनियों में निवेश करने के बजाये अपनी होम कंपनियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

और इस बात का फायदा Vi ltd को हो रहा है क्योकि सरकार जो राहत पैकेज ला रही है वह VI share price target को फायदा दिलाने में अच्छा साबित हो रहा है और सरकार फ्यूचर में भी ऐसे राहत पैकेज लाने वाली है तो जिससे टेलिकॉम सेक्टर से जुडी कंपनी को फायदा मिलने वाला है और इसके साथ ही Vi ltd कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए आकर्षित पैकेज लाती रहती है जिससे लोगो का रुझान Vi ltd की सेवाओ की और बढ़ रहा है जिससे कंपनी को फायदा होता हुआ नज़र आ रहा है तो आइये अब जानते है।

आपके फायदे की बात के बारे में हमारी टीम के एनालिसिस के अनुसार VI share price target 2024 के लिए जो अनुमानित मूल्य निर्धारित किया गया है वह 7.32/- रूपये निर्धारित किया गया है और वही बात की जाये VI share price target 2025 की तो उसके लिए यह मूल्य 8.78/- रूपये अनुमानित किया गया है।

Vi share price target 2030-2035

जैसा की आप सब जानते ही है की Vi ltd एक All India Integrated GSM Operator Company है जो अपने ग्राहकों को  2G, 3G, 4G, 5G और Volte जैसी सेवाएं प्रदान करती है और जो आगे फ्यूचर में और भी बेहतर होने वाली है और अगर बात की जाये VI share price target की तो Scam movie में हर्षद मेहता ने एक बात बोली थी

की आदमी हो या मार्किट दोनों को एक दिन उपर ही जाना है fy 19-20 में Vi कंपनी में करीबन 318.8 मिलियन ग्राहको ने इनकी सर्विस और प्लान्स को पसंद किया और अपने पुराने नेटवर्क को छोड़ कर Vi के नेटवर्क को चुना हुआ है अगर कंपनी इसी तरह से अपने ग्राहकों को खुश करने सक्षम रही रही तो VI share price target भी हमे अच्छे रिटर्न्स देकर खुश करता रहेगा तो चलिए जानते है।

VI share price target 2030 के लिए हमारी टीम ने अनुमानित मूल्य क्या निर्धारित किया है तो हमारी टीम के एनालिस के अनुसार और शेयर की पिछली ग्रोथ को नज़र में रखते हुए हमारी टीम के VI share price target 2030 के लिए अनुमानित मूल्य 12.70/- रूपये निर्धारित किया है और वही बात की जाये VI share price target 2035 की तो उसके लिए हमारी टीम ने अनुमानित मूल्य  19.10/- रूपये निर्धारित किया है।

Vi share price target 2040

जैसा की आप सब लोग जानते ही है की कंपनी को AGR (AGR is a fee-sharing mechanism) का भी पैसा चुकाना है और 5G Spectrum का भी तो देखा जा सकता है की कंपनी के उपर अच्छे अमाउंट का कर्ज वर्तमान अवस्था में मोजूद है और यह देखने वाली बात है

की इतने सारे कर्ज और कम निवेश के साथ कंपनी अपना व्यापार कैसे चला पायेगी और अगर कंपनी समय के अनुसार अपने व्यापार में नई टेक्नोलॉजीस को उपयोग नही लाती है तो कंपनी और कंपनी के शेयर दोनों को बड़ा नुक्सान उठाना पड़ सकता है और जिस तरह से कंपनी का व्यापार फिलहाल कर रही है और जितना कर्ज कंपनी के उपर वर्तमान में है

और आप इस कंपनी के शेयर VI share price target में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको एक बार किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए और बात करे हमारी टीम के एनालिस की तो हमारी टीम ने जो आंकड़े प्राप्त किये है उसके अनुसार VI share price target 2040 के अनुमानित मूल्य 38.21/- रूपये निर्धारित किया है।

Vi financial analysis

Vi (Revenue)

VI share price target

Vi (Profit)

VI share price target

Vi (Net-worth)

VI share price target

Vi share price 52 Week Low-High

VI share price target का 52 week high 11.55/- रूपये और 52 week low प्राइस 5.70/- रूपये तक जा चूका है। इससे जुडी बाकी की जानकारी आप Google finance पर भी देख सकते है

Vi 5yr chart

VI share price target

Vi share से जुड़े कुछ F.A.Q.

Vi ltd. के मालिक कौन है ?

Vi ltd एक भारतीय टेलिकॉम कंपनी है जो मार्किट के अंदर अपनी पोजीशन को बरकरार बनाये रखे हुए है इस कंपनी की Ownersheep किसी एक बन्दे के पास नही है बल्कि इसकी Ownersheep अलग अलग लोगो के हाथ में है जो क्रमशः है  Government of India (32.09%) Vodafone (31.27%) Aditya Birla Group (17.49%) Private Equity (15.97%) American Tower Corporation(3.18%) इस तरह से कंपनी के शेयर किसी एक पास होकर लोगो में बटें हुए है।

Vi ltd का मुख्यालय कहाँ है ?

Vi भारत की एक अग्रणी टेलिकॉम कंपनी है जिसका मुख्यालय गाँधी नगर ,गुजरात में स्थित है। Vi कंपनी टेलिकॉम के क्षेत्र में भारत की तीसरे नंबर पर आती है और दुनिया में 9वें नंबर पर आती है।

Vi share holding pattern

VI share price target

Vi share fundamentals

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको को मेरा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल की मदद से VI share price target भविष्य में कैसा रहने वाला है आपको अंदाज़ा हो गया होगा की आखिर किस तरह से यह शेयर आपको मुनाफा देने वाला है Read more STOCKseKHELO.COM

Disclaimer

यह आर्टिकल सिर्फ़ और सिर्फ़ एजुकेशन के उद्देश्य से ही लिखा गया है। अगर आप किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहते है तो अपना खुद का एनालिसिस जरुर करे। और किसी एक्स्पर्ट का हेल्प जरुर ले किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले। क्यों की हर एक स्टॉक में रिस्क होता है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page